जालौन में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बालू लेकर जोल्हूपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर की सड़क किनारे खड़े डंपर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक सहित तीन लोग फंस गए, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर तथा जेसीबी की मदद से डंपर में फंसे तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें चिकित्सकों ने घायल क्लीनर को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत नाजुक होने पर प्रथम उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोल्हूपुर हमीरपुर मार्ग स्थित ग्राम सुजानपुर के पास की है। बताया गया है कि कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला के रहने वाले मोहम्मद साबिर 24 वर्ष पुत्र रफीक, मुहम्मद उबैर 23 वर्ष पुत्र अनवर तथा मोहम्मद अली 23 वर्ष पुत्र मकसूद डंपर में बालू भरकर जोल्हुपुर की तरफ जा रहे थे, जैसे ही उनका डंपर जोल्हुपुर-हमीरपुर मार्ग स्थित ग्राम सुजानपुर के पास पहुंचा, तभी इसे चला रहे मोहम्मद साबिर का अचानक संतुलन बिगड़ गया और डंपर आगे खड़े डंपर में जा घुसा, जिससे डंपर की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें तीनों लोग उसमें फंस गए, इस हादसे को सड़क किनारे खड़े अन्य डंपर चालकों ने देखा तत्काल मौके पर पहुंचे और केवल में फंसे तीनों लोगों को निकालने का प्रयास किया, मगर केविन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसमें फसे किसी भी व्यक्ति निकाला नहीं जा सका, इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही कदौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने गैस कटर और जेसीबी की मदद से केबिन को काटा और उसमें फंसे तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादौरा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों का चेकअप करने के बाद क्लीनर मोहम्मद अली पुत्र मकसूद को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों अन्य घायलों का उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना के बारे में कदौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे का कहना है कि जिस डंपर की टक्कर हुई है, वह बालू भरकर जा रहा था, तथा तेज गति होने के कारण चालक इसका संतुलन खो बैठा और आगे खड़े डंपर में जा घुसा, गैस कटर व जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, जिसमें एक की मौत हुई है, फिलहाल मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घायलों का इलाज किया जा रहा है।