Monday, July 28, 2025
spot_img

कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं के साथ होमगार्ड राज्यमंत्री ने मनाया शिक्षक दिवस, मंत्री बोले-पूर्व राष्ट्रपति की तरह उनके मार्गदर्शन पर चलें सभी

spot_img

यूपी सरकार के होमगार्ड राज्यमंत्री जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शिक्षक दिवस पर डकोर विकासखंड के कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मड़ोरा का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ मिलकर भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में केक काटकर मनाया। इस दौरान छात्राओं से संवाद किया और विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं एवं पढ़ाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली, जिस पर छात्राओं के जबाव से मंत्री संतुष्ट नजर आये

इससे पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया, इस दौरान होमगार्ड राज्य मंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उन्हें भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से सीखना चाहिए, उन्होंने शिक्षक रहते हुए राष्ट्रपति पद तक यह मुकाम हासिल किया, इसीलिए उनके बताए गए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए=प्रभारी मंत्री जी ने बच्चों के समूह के बीच उपस्थित होकर उन्हें खूब मेहनत कर राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक किया एवं जिलाधिकारी को खेल मैदान हेतु खेल उपकरण इत्यादि की व्यवस्था के लिये कहा, जिससे अध्ययनरत् छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।

वही माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने विद्यालय की छात्राओं की व्यवस्थाओें की प्रशंसा करते हुये कहा कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मड़ोरा की बालिकायें बहुत ही प्रतिभाशाली है। इस अवसर पर राज्यमंत्री, माधौगढ़ विधायक एवं अधिकारियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं बच्चों एवं शिक्षकों के साथ केक काटकर भारत रत्न सर्वेपल्ली राधाकृष्ण के जन्म दिवस को मनाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0डी0 शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) विश्वनाथ दुबे, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा श्याम जी गुप्ता  समन्वयक, वार्डन महिमा प्रजापित, शिक्षिका पूजा, निधि, राधा, श्रद्वा, सुलेखा, अंकुर एवं वरूण उपस्थित रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!