जालौन में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में गुरुवार शाम को राज्य कर्मचारी और बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षक संघ तथा अन्य संगठनों द्वारा विशाल मोटरसाइकिल आक्रोश मार्च निकाला गया। यह आक्रोश मार्च पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरई से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला गया, जहां सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए पुरानी पेंशन को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग कर्मचारियों ने की है।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले जिलाध्यक्ष अजय कुमार निरंजन तथा जिला संरक्षक राकेश कुमार सरोज, सर्वेश शर्मा, सुनील निरंजन, ठाकुरदास यादव सहित सैकड़ो कर्मचारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मोटरसाइकिल आक्रोश रैली निकाली, जो शहर के विभिन्न विभिन्न चौराहा से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेजते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के सभी राज्य तथा बेसिक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करे।
कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि सरकार जो एनपीएस और यूपीएस व्यवस्था लाई है यह केवल कर्मचारियों को गुमराह करने के लिए लाई है। एनपीएस व्यवस्था एक घोटाला साबित होने वाली थी, इसीलिए यूपीएस व्यवस्था महाघोटाला साबित होगी, जिलाध्यक्ष अजय कुमार निरंजन ने कहा कि देश के लगभग एक करोड़ से अधिक एवं प्रदेश के लगभग 14 लाख से अधिक शिक्षक कर्मचारी नई पेंशन व्यवस्था से नाराज है और लगातार पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसीलिए पुरानी पेंशन बहाल किया है, वहीं इस दौरान एनपीएस यूपीएस के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालते हुए कर्मचारी हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी भी करते रहे, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि जो पेंशन की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा।
यदि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है, तो लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से केंद्र की सरकार का हश्र हुआ है। इस तरह राज्य सरकार का भी हश्र होगा, इसीलिए सरकार एनपीएस और यूपीएस पेंशन को समाप्त कर पुरानी पेंशन को जल्द से जल्द बहाल किया जाए, क्योंकि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी होती है, बुढ़ापे में कर्मचारियों की पेंशन जीवन दायनी होती है, इसीलिए न्याय उचित दृष्टिकोण अपनाते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाए।