जालौन के उरई में स्थित घंटाघर के पास सोमवार शाम को एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दुकान बंद होने के दौरान अचानक धुआं और आग की लपटें निकलती देख आसपास के दुकानदार सकते में आ गए।
स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगीं, तो उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि, तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो चुका था। घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आती है। आग लगने के समय दुकान बंद होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन व्यापारी को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।