जालौन में हत्या की सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। हत्या महिला के चरित्र के शक में की गई।
हत्या की सनसनी खेज वारदात सिरसा कलार थाना क्षेत्र के मानपुर की है। यहां के रहने वाला अमर सिंह यादव 33 वर्ष पुत्र प्रीतम सिंह ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी कुसमा देवी के गले पर कुल्हाड़ी से हमला करते हुए उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई, हत्या की सूचना मिलते ही पहुंची मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथी फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच करने के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया, वही पुलिस ने इस वारदात की अंजाम देने वाले महिला के पति अमर सिंह को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो पता चला कि अमर सिंह पत्नी के चरित्र पर शक करता था, वह कई बार घर से भाग जाने की भी धमकी देती थी, जिससे तंग होकर उसकी हत्या कर दी।
वही मृतिका की मां ने बताया कि उसकी 6 लड़किया है और वह अपनी बच्ची कुसमा के साथ ही मानपुर में ही रहती है, मृतिका कुसमा के दो बच्चे 7 वर्षीय लड़का और 3 वर्षीय लड़की है। वही घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक तथा सीओ जालौन तथा थानाध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह पहुंचे और मामले की जांच की।
इस मामले में जालौन के डिप्टी एसपी शैलेंद्र वाजपेई ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति द्वारा की गई सूचना थाने पर पहुंची थी जिसके बाद फील्ड यूनिट के साथ पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच की गई आरोपी पति को हिरासत में ले लिया साथी सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।