जालौन में पत्नी से विवाद होने पर एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने उसकी सभी के सामने बेज्जती कर दी थी, और उस सभी के सामने पैर भी छुलवा लिए थे, जिस कारण वह अवसाद में था और उसने यह कदम उठाया।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के राहिया ग्राम की है। इस ग्राम के रहने वाले वीरू खान पेंटर (34 वर्ष) पेंटिंग का काम करके अपने घर का गुजर बसर कर रहा था। बीते दिन वीरू का अपनी पत्नी गुलफ्शा से विवाद हो गया था, जिस कारण उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी, पत्नी गुलफ्शा का मायका भी राहिया ग्राम में है। वीरू कई बार पत्नी गुल्फशा को लेने के उसके घर गया, लेकिन वह नहीं आई, दो दिन पहले भी वीरू उसे फिर से घर पर लाने के लिए पहुंचा और उसको चलने के लिए कहा, मगर पत्नी गुलफ्शा ने पुलिस बुला ली।
विवाद बढ़ा तो पत्नी ने माफी के तौर पर सार्वजनिक रूप से पति वीरू से पैर छुलवा लिए, सार्वजनिक रूप से हुए अपमान के कारण वीरू अवसाद में आ गया। बहन से फोन पर उसने खुदकुशी की बात कही और वह घर के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
फोन कटने बाद उसकी बहन तुरंत बीरू के घर पहुंची, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। वीरू खान फंदे पर लटक गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी, इसके बाद वीरू के परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से उतारा और उसे मेडिकल कालेज ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।