जालौन के उरई स्थित विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समाजवादी पार्टी के सांसद नारायणदास अहिरवार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक भाजपा विधायक की मौजूदगी में हुई, इस बैठक में सपा सांसद ने केंद्र बार राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की, साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में कराए जाने वाले विकास कार्यों में अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सपा सांसद नारायण दास अहिरवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक मे भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी, भाजपा के उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा, भाजपा के माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी से सपा के बागी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्रतिवेदन में उठाए गए बिंदुओं पर सपा सांसद ने निर्धारित समय-सीमा के अन्दर सभी लंबित कामों को पूरा करवाने का निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, योजना-ग्रामीण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, आदि से संबंधित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। योजनाओं को समय से पूर्ण कराए के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, साथ ही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी उसकी जानकारी दिए जाने को कहा, जिससे काम गुणवत्ता के साथ हो सके।
वही उन्होंने लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने के लिए कहा, साथ ही समय-समय पर जिला स्तरीय टीम गठित कर योजनाओं की जांच भी कराई जाए, वही सपा सांसद ने कहा की जांच के दौरान कोई कमी या अनियमितता पाई गई तो सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला विकास समन्वय की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, प्रभारी जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह आदि सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।