जालौन में 20 मई को पांचवे चरण में होने वाले मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने माधौगढ़ के स्वर्गीय वीर बहादुर महाविद्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गुंडे माफियाओं के सरदार हैं, जो बेईमान है और वह ईमानदार लोगों को देश से बाहर करने की बात कह रहे हैं, जिनके घर शीशे के होते हैं, वह पत्थर नहीं फेंका करते हैं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जैसे ही 2024 में मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, जो राम विरोधी हैं वह राम भक्ति में डूब जाएंगे, जो भारत का मन गिराने में लगी रहती हैं वह भी मोदी जी के तीसरी बार पीएम बनने पर भारत का मान बढ़ाने के लिए लग जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जो विपक्षी गरीबों के दुश्मन, किसानों के दुश्मन, महिलाओं के दुश्मन, नौजवानों के दुश्मन, हमारे बड़े बुजुर्गों के दुश्मन है, उनके खिलाफ वोट करना है। मोदी जी ने सभी का सम्मान किया है, इसीलिए तीसरी बार भी सरकार केंद्र में मोदी जी की बनानी है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा जब कांग्रेस की देश में सरकार थी, समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार थी, विकास की खबरें बहुत चलती थी, लेकिन विकास कहीं भी नहीं दिखाई दिया, जब 2014 में 2017 में कमल का बटन दबाया, तभी बुंदेलखंड का विकास हुआ। आज बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, बुंदेलखंड का आदमी, दिल्ली नोएडा में रोजी, रोटी कमाने जाता था, जब देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी, तब से बुंदेलखंड का नक्शा बदल गया है। बुंदेलखंड क्षेत्र में रोजगार तलाशने के लिए देश और विदेश से लोग आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक चुनाव है, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों की भलाई के लिए अनेक काम हुए हैं, यदि आप सभी ने कमल का बटन न दबाया होता तो हम गरीबों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दे पाते, आपने कमल का बटन दबाया, जिसके बाद गरीबों को आवास, महिलाओं को शौचालय, किसानों को सम्मान निधि, कश्मीर से धारा 370 को हटाना, राम लला का मंदिर बनाना और दुनिया में 11 नंबर की अर्थव्यवस्था को पांचवे नंबर पर लाकर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है।
उन्होंने कहा कि 2017 में जब सपा कांग्रेस ने गठबंधन किया तो भाजपा को 325 सीट मिली। 2019 में मायावती की बसपा और सपा ने गठबंधन किया, तब भी बीजेपी को 64 सीट मिली, और इस बार तो बीजेपी 80 की 80 सीट जीतने जा रही है, इनका गठबंधन फेल है।
उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की अम्मा कहा है। केशव प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो सदन में प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि ₹1 भेजते हैं और 15 पैसा पहुंचता हूं, आज जब गरीब का बेटा पीएम बना, तो जिनका बैंक में अकाउंट भी नहीं था उनका बैंक में खाता खुलवाया और 10 साल में 34 लाख करोड रुपए गरीबों के खाते में पहुंचाएं, यदि यही कांग्रेस होती तो 29 लाख करोड रुपए का घोटाला होता।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को पंगु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है। जब तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे तो देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी वाले आज पीडीए बना रहे हैं, जब पीडीए बनाने की जरूरत थी तब पीडीए बनाया नहीं, जो समाजवादी टिकट पर जीत सकता था, उसे टिकट नहीं देते थे, तब गुंडों और अपराधियों को टिकट देते थे, राजनीति का अपराधीकरण करते थे, अपराधियों का राजनीति करण करते थे, अब जब सत्ता से बाहर चले गए अब वह वापस आने वाले नहीं है। अब पीडीए बनाने की बात करते हैं। इनका पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली और अखिलेश यादव कन्नौज से हार रहे है।
यह सभी इसलिए एक साथ आए हैं, जिससे एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री तीसरी बार न बन सके, क्योंकि वह गरीबों की भलाई करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद जब बीजेपी 400 पर हो जाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तब राहुल गांधी इटली और अखिलेश लंदन भाग जाएंगे।