जालौन में जेल के पीछे एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को नाले के पास पड़ा हुआ लोगों ने देखा, तत्काल पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथ ही युवक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। जिस युवक का शव मिला है, वह 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड के पीछे से निकले नाले के पास की झाड़ियों का है। यहां पर झाड़ियां में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ था, इसके बारे में तब जानकारी हुई जब जेल के पीछे से कुछ लोग निकले और उन्होंने शव को पढ़ा हुआ और बदबू आती देखी, तत्काल स्थानीय लोगों के साथ पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, वही शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की, मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही स्थानीय लोगों के माध्यम से उसकी शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी हुई है।
इस मामले में उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, साथ ही प्रतीत होता है कि शव लगभग 5-6 दिन पुराना है।