महिला सशक्तीकरण एवं उनकी शिक्षा, सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर जालौन के कोंच नगर में बने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में कोंच नगर की क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने शिक्षक की तरह न केवल छात्राओं को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया, बल्कि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया।
कोंच नगर के हाटा स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पहुंची क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने कहा कि छात्राओं को अपने अधिकारों को समझना होगा, छात्राएं किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं हैं। छात्राओं को इस दिशा में महती भूमिका निभाने की आवश्यकता है, वह खुद छोटी-छोटी बातों को लेकर सतर्क रहें और घर-परिवार की महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्हें प्रेरित करें कि यदि किसी प्रकार की घटना उनके साथ हो रही है तो वह बर्दाश्त न करें, बल्कि इसका विरोध करें। जिससे अपराध पर अंकुश लग सके।
इस दौरान कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाली बहुत सारी छात्राएं ऐसी है, जिनके साथ कोई घटना घटित हो जाती है, मगर वह उसको अपने घर के सदस्यों से शेयर नहीं करती है, उन्होंने कहा कि इसके लिए आप सभी को जागरूक होना होगा और जागरूकता दिखानी होगी, यदि कोई भी बात होती है तो इसकी जानकारी अपने घर के लोगों को अवश्य बताएं और जरूरत पढ़ने पर पुलिस से अवश्य सहायता लें। यदि जागरूक रहेंगी तो निश्चित ही अपराधों पर अंकुश लग सकेगा।
वही अधिकारियों ने हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वूमन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस हेल्प लाइन 112, चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करके समस्या बता सकती हैं।
महिला सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन वन्दना वर्मा, अध्यापिका बबिता बबेले, ऋतु वर्मा करुणा विश्वकर्मा, प्रतीक्षा गुप्ता, अनिता पाल, कृपाशंकर राजपूत, मांडवी देवी पुष्पा याज्ञिक सहित छात्राएं मौजूद रही।