निषाद पार्टी एनडीए के साथ है और उनकी पार्टी कोई अलग-अलग काम नहीं करती है, एनडीए का जो कुनवा है और भाजपा उनके बड़े भाई के रूप में है, वह हमेशा गठबंधन धर्म निभाते हैं, जिनकी सीट जहां होती है, वहां से उसे चुनाव लड़वाते हैं और जब कोई नई बात होती है, तब उस पर विचार किया जाता है। यह बात उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद जालौन के उरई में कही। वहीं कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार में जाति देखकर एनकाउंटर पुलिस करती थी।
हाथरस घटना पर जताया दुख, कहा सरकार परिजनों के साथ
उरई में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने हाथरस घटना को लेकर दु:ख जताया, साथ ही कहा कि यह एक दु:खद घटना है, केंद्र व राज्य सरकार मृतक परिजनों के साथ है, मृतक के परिवार के साथ पूरी सरकार खड़ी हुई है, जो भी मदद होगी सरकार करेगी, साथ ही भविष्य में ऐसे हादसे न हो सके, इसके लिए भी सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
विधानसभा की 10 सीटों पर जीतेंगी एनडीए
वही उन्होंने उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ है, हम अलग-अलग कोई काम नहीं करते, जब से एनडीए में आए है, एनडीए का जो बड़े भाई के रूप में भारतीय जनता पार्टी है, उसका जो कुनबा है, भाजपा हमेशा गठबंधन धर्म निभाती हैं और जिसकी जो सीट होती है, उसको उस सीट पर चुनाव लड़वाते है, अगर उसके हिसाब से कोई नई बात होगी तो उसे पर कुछ विचार किया जाएगा, लेकिन वह एनडीए के साथ है और एनडीए जो भी प्रत्याशी तय करेगी उसे ही जीत दिलवाएंगे और जो दो सीट कटहरी और मछवा है, वह पहले से ही तय है।
अखिलेश सरकार में पुलिस ने निषाद समाज के व्यक्ति को मारी थी सीधी गोली
वही उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए एनकाउंटर के सवाल पर कहा कि उनके समय में एनकाउंटर होते थे, 7 जून 2015 को हम लोगों ने रेल का आंदोलन किया था, उसमें मेरा एक साथी निषाद मारा गया था और पुलिस ने सीधी गोली मारी थी, 302 का आरोपी बनाया गया था, तो क्या हम लोगों की जाति उनकी सरकार में नहीं थी, हम लोग आदमी नहीं थे, उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी आत्मरक्षा में जो भी कदम उठाएगी वह करेगी, और जो अपराधी हैं अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है, वह अपराधी होता है, इसीलिए इस पर कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए।
सरकार ओबीसी के साथ
वही ओबीसी अभ्यर्थियों द्वारा आवास का घेरा किए जाने पर कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार है, जो ओबीसी के नाम पर राजनीति करते हैं, उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ओबीसी क्यों नहीं बनाया था जब उनकी सरकार थी, आज मोदी जी ने ओबीसी आयोग बनाया है, उन्होंने कहा कि ओबीसी आयोग न बनने के कारण हाईकोर्ट ने नगर पालिका चुनाव को रोक दिया गया था, मगर योगी जी सीधे सुप्रीम कोर्ट गए और पिछड़ों के साथ सरकार खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि ओबीसी के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होगा।