जालौन में शुक्रवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां, सड़क पर घूमने वाली गाय से बाइक की टक्कर हो गई, इस हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई, वही उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने दोनों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में भर्ती कराया, मगर चिकित्सकों ने पिता को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि पुत्र की हालत नाजुक होने पर प्रथम उपचार के बाद उरई के लिए रेफर कर दिया।
घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर रोड स्थित रामबाग के पास हुई। बताया गया कि शुक्रवार की शाम समय लगभग 4 बजे करीब सूबेदार पुत्र रघुवीर निवासी नयागांव जिला भिंड अपने पुत्र कुलदीप राठौर के साथ जगम्मनपुर होते हुए माधौगढ़ की ओर जा रहे थे, जब वह जगम्मनपुर से 3 किलोमीटर आगे रामपुरा रोड पर रामबाग के पास पहुंचे, तभी सड़क के किनारे चार खा रही एक गाय को पास में घास चर रही भैंस ने खदेड़ दिया, गाय सड़क की ओर भागी, जिससे बाइक से उसकी टक्कर हो गई, जिससे सूबेदार व कुलदीप चपेट में आ गए व सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना को वहां से निकलने वाली राहगीरों ने देखा, उन्होंने तत्काल रामपुरा थाना पुलिस को सूचना दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सूबेदार 62 वर्ष पुत्र रघुवीर उम्र को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल कुलदीप का उपचार किया जा रहा है और उसे उरई के लिए रेफर कर दिया, वही हादसे की सूचना परिजनों को दे दी, जबकि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।