जालौन में झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर गुरुवार सुबह के समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रोला को ओवर टेक करने के प्रयास में बाइक सवार युवक अपना संतुलन खो बैठा और ट्राला से उसकी टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्राला छोड़कर चालक मौके से भाग गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट के पास की है। बताया गया कि कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कमतरी का रहने वाला शिवम (30 वर्ष) पुत्र बबलू अपनी अपाचे बाइक से एट आया था और वह सुबह के समय बाइक से एट से उरई किसी काम के लिए जा रहा था। जब वह झांसी कानपुर हाईवे पर बने एनटीपीसी प्लांट के सामने पहुंचा, तभी आगे जा रहे ट्राला को उसने ओवर टेक करने का प्रयास किया, मगर तभी शिवम का बाइक से संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रोला से टकराकर उसकी चपेट में आ गया। चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया। वही ट्रोला छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर एक ओर लम्बा जाम लग गया।
वही हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हाईवे की एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात बहाल कराया। वही पुलिस ने मृतक शिवम के परिजनों को फोन द्वारा इस हादसे की सूचना दी हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया।
वहीं प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार का कहना है कि ट्रोला को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है। वहीं तहरीर मिलने पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।