जालौन में मंगलवार देर रात को ओवरटेक के प्रयास में बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी वहां से निकलने वाले राहगीरों ने पुलिस तथा एंबुलेंस को दी, सूचना मिलते ही एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची, जिन्होंने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, मगर चिकित्सकों ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।
घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उरई-कोंच मार्ग स्थित ग्राम मनोरी के पास की है। बताया गया है कि एक पल्सर बाइक यूपी 92 AK 3816 जिस पर दो लोग सवार होकर कोंच से रात के वक्त उरई के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक ग्राम मनोरी और कैथी ग्राम के बीच पहुंची, तभी आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक के प्रयास में बाइक चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पड़ गई और उसे पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए इस हादसे को राहगीरों ने देखा, तत्काल उन्होंने एंबुलेंस तथा पुलिस को सूचना दी, सूचना देने के करीब 45 मिनट बाद एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसमें एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, मगर चिकित्सक ने जांच करने के बाद एक को मृत घोषित कर दिया, वही हादसे की जानकारी पर पहुंची कोंच पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर दोनों की शिनाख्त करने की कोशिश की, मगर अभी तक उनके बारे में पता नहीं चल सका, केवल बाइक नंबर के आधार पर यह पता चला कि जिस बाइक का एक्सीडेंट हुआ है वह वेद प्रकाश चतुर्वेदी के नाम पर पंजीकृत है, पुलिस नंबर और आरटीओ की मदद से उनकी पहचान करने में जुटी है।