जालौन में बुधवार को हाईवे पर सड़क पार करते समय एक वृद्ध को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वृद्ध उरई डॉक्टर को दिखाने के लिए आ रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
यह घटना आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित आटा बस स्टैंड के पास की है। बताया गया कि कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर का रहने वाला 65 वर्षीय वृद्ध मोहनलाल पुत्र सुरजे अपने पुत्र अमर सिंह व नाती चन्द्र कुमार उर्फ पवन के साथ उरई डॉक्टर के पास दिखाने के लिए आ रहे थे। जब वह ग्राम आटा के बस स्टैंड पर ऑटो पकड़ने के लिए हाइवे पार कर रहे थे और वह आटा तिराहे पर पहुंचे तभी कानपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मारकर पहिया चढ़ाते हुए मौके से फरार हो गया।
हादसे को देख इलाके में हड़कंप मच गया और वृद्ध के शव सड़क पर बिखरा हुआ लोगों ने देखा तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही वृद्ध की मौत से घर मे मातम छा गया।
आटा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ट्रक का भी पता चल गया है, तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।