जालौन में मंगलवार देर रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां बाइक से अपने घर जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार एक ईको वैन ने टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही टक्कर मारने वाली वैन को भी कब्जे में ले लिया साथ ही वैन चालक के खिलाफ विधि कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उरगांव रोड की है। बताया गया है कि ग्राम उरगांव का रहने वाला संजय उम्र करीब 29 वर्ष पुत्र कलू अपनी बाइक से निजी काम से जालौन आया हुआ था। मंगलवार देव शाम को वह बाइक से अपने घर उरगांव जा रहा था, जैसे ही वह जालौन से आगे उरगांव रोड पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक ईको वन UP 92 AP 9963 ने संजय की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह है उछलकर सड़क पर गिर गया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं टक्कर मारने के बाद कार चालक भी अपना संतुलन को बैठा और कार सड़क किनारे खंती में जा गिरी, इसके बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग गया।
वही इस हादसे की जानकारी वहां से रात के वक्त निकालने वाली राहगीरों ने पुलिस को दी, साथ ही घायल संजय को इलाज के लिए तत्काल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, इस घटना के बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाली वैन को भी अपने कब्जे में ले लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।