जालौन में रविवार सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ईंट से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ जा पलटा, इसी दौरान दूसरी तरफ से गिट्टी भरकर झांसी की ओर से आ रहा ट्राला उससे टकरा गया और वह भी पलट गया, जिससे सड़क पर ईंट के साथ गिट्टी भी सड़क बिखर गई और आवागमन बाधित हो गया, साथ ही इस हादसे में गिट्टी भरे ट्राला के चालक-खलासी घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की राहत टीम के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, साथ ही दोनों ट्राला को हाइड्रा की मदद से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया, जिससे आवागमन शुरू हो सके।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 199.5 किलोमीटर पर हुआ। बताया गया कि इटावा से एक ट्राला UP 93 BT 7235 ईट लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट की ओर जा रहा था, जब ट्राला सुबह करीब 4:30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 199.5 किलोमीटर के पास पहुंचा, तभी ट्राला का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण ट्राला डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ सड़क पर जाकर पलट गया, जिससे पूरे सड़क पर ईंट फेल गया, उसी दौरान झांसी से इटावा की तरफ जीरा गिट्टी भरकर जा रहे दूसरी ट्राला UP 93 CT 7713 भी ईंट फैलने के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पलट गया है, जिससे उसके चालक चालक मुकेश उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम लवैयापुरा थाना पारीछा जिला झांसी तथा खलासी हाकिम सिंह उम्र करीब 42 वर्ष पुत्र रमेश प्रसाद निवासी ग्राम मडिया थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश घायल हो गए।
इस रास्ते की जानकारी मिलते ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की राहत टीम जालौन कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने एक्सप्रेसवे पर घायल पड़े चालक तथा खलासी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया, वही इस हादसे के कारण चित्रकूट से इटावा जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की एक लाइन प्रभावित हो गई और आवागमन बाधित हो गया, जिस कारण कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर वाहनों की कतार लग गई।
जिसको देखते हुए तत्काल एक्सप्रेस वे की टीम द्वारा दूसरी लाइन पर यातायात डायवर्ट किया गया और एक ही लेने से ही दोनों तरफ के वाहनों को निकाला जा रहा है, साथ ही हाइड्रा की मदद से एक्सप्रेसवे पर पलटा दोनों ट्राला को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया, जिससे यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सके।