जालौन में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष पूरे परिवार के साथ मिलकर बुजुर्ग दंपती को बेरहमी से पिटाई की। मारपीट का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। साथ ही घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई और घायल पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर का है।
इस मोहल्ले के रहने वाले बुधू सिंह बेलदार का पड़ोस में रहने वाले अजय बेलदार से बीते दिनों मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी। बुधवार पुरानी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि अजय बेलदार अपने घर की महिलाओं के साथ लाठी और लोहे की खुरपी लेकर आ गए और उन्होंने बुधू सिंह बेलदार के ऊपर हमला बोल दिया। जिसे देखकर उसकी पत्नी मीरा देवी उसे बचाने पहुंची, मगर अजय बेलदार के घर के लोगों ने मीरा देवी 65 वर्ष के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना को देख इलाके में हड़कंप पहुंच गया। लोग वहीं बचाव करने पहुंचे, इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद महिला और उसके पति की हालत देखते हुए हायर सेंटर हो रही रेफर कर दिया।घायल पक्ष के लोगों ने पुलिस को शिकायत की जिस पर पुलिस ने मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई।