Thursday, January 15, 2026
spot_img

जालौन के ग्राम गधेला में भीषण सड़क हादसा, भंडारे से लौटते तीन किशोर दोस्तों की मौत, पूरे क्षेत्र में पसरा मातम

spot_img

जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम गधेला में मंगलवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। 11 कुंडीय यज्ञ–भागवत कथा के भंडारे में शामिल होकर लौट रहे तीन किशोर दोस्तों की बाइक विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक गंभीर अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले।

जानकारी के अनुसार, हथना बुजुर्ग निवासी तीन दोस्त—18 वर्षीय अंशुमान परिहार पुत्र संतराम, 17 वर्षीय अंकित शाक्यवार पुत्र कमलेश और 17 वर्षीय कृष्ण कुमार विश्वकर्मा पुत्र सुनील—मंगलवार रात करीब 9 बजे TVS राइडर बाइक से भंडारा खाने के लिए ग्राम गधेला पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात में लौटते समय उन्होंने मुख्य मार्ग की बजाय कच्चे रास्ते का उपयोग किया। यह रास्ता जगह–जगह गहरे गड्ढों, खंदकों और अंधेरे से भरा हुआ था। तेज रफ्तार में चलते हुए बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक सिर के बल पोल से जा भिड़े और गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पते रहे। देर रात भंडारे से लौट रहे ग्रामीणों ने जब उन्हें देखा तो तुरंत ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों को सूचना दी। मौके पर सिरसा कलार थाना प्रभारी परमेन्द सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को उरई मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया।

हादसे की खबर जैसे ही हथना बुजुर्ग गांव पहुंची, पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने दुर्घटना के लिए खराब कच्चे रास्ते, अंधेरा और प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है।

दुर्घटना में जान गंवाने वाला 18 वर्षीय अंशुमान परिहार दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और कुछ ही दिन पहले गांव आया था। उसका साथी 17 वर्षीय कृष्णकुमार विश्वकर्मा अपने पिता के साथ दुकान पर हाथ बंटाता था। वहीं, 17 वर्षीय अंकित शाक्यवार घर पर रहकर परिवार का सहयोग करता था। तीनों बचपन से घनिष्ठ दोस्त थे और अक्सर साथ ही रहते–घूमते थे।

मंगलवार रात भी वे तीनों साथ ही भंडारे में शामिल होने गए थे, लेकिन लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया गया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वह जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इधर गांव में शोक की लहर फैली है और हर किसी की आंखें नम हैं।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!