Thursday, January 15, 2026
spot_img

जालौन में अंतर्राज्यीय बदमाशों से बैक-टू-बैक मुठभेड़, फरार दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

spot_img

जालौन जिले में सोमवार की रात अपराधियों के लिए जालौन पुलिस काल बनकर आई। यहां अपराधियों और पुलिस के बीच लगातार दूसरी मुठभेड़ ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और सक्रियता की पुष्टि कर दी। कोंच कोतवाली क्षेत्र में हुई पहली मुठभेड़ के महज दो घंटे बाद जालौन कोतवाली क्षेत्र में दूसरी बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कोंच क्षेत्र से फरार हुए दो और अंतरराज्यीय बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पहली मुठभेड़ कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़–दिरावटी मार्ग पर हुई थी, जहां एसओजी/सर्विलांस व कोंच पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरा गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें गोली लगने से बिहार राज्य के बेगूसराय के रहने वाले बदमाश धर्मेद्र और मोतीलाल घायल हो गए थे। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों के साथी भाग निकले थे।

फरार दो बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने जालौन और सिरसा कलार पुलिस के साथ जिलेभर में नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसी दौरान देर रात करीब 11:30 बजे कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि संदिग्ध बदमाश कोंच रोड की ओर से जालौन की तरफ तेजी से भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली और सिरसा कलार पुलिस ने पावर हाउस के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया।

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने बचने का प्रयास करते हुए कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां पुलिस टीम के बेहद पास से गुजरीं, लेकिन सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें घायलावस्था में पकड़ लिया और तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल बदमाशों की पहचान सुनील शाह (35 वर्ष) पुत्र सुबक शाह तथा रोशन कुमार (21 वर्ष) पुत्र उपेंद्र शाह, निवासीगण ग्राम बऊआरा, थाना बखरी, जिला बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बिहार राज्य के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लूट व नकबजनी की वारदातों में वांछित हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की रात हुई दोनों मुठभेड़ों से अंतरराज्यीय गिरोह का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है। पुलिस अब पूरे गिरोह की गतिविधियों, ठिकानों और सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है। कोंच व जालौन दोनों जगह मिले सबूतों से यह स्पष्ट है कि यह गिरोह लंबे समय से जिले में सक्रिय था।

जिले में रातभर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। एसपी का कहना है कि अपराध नियंत्रण के लिए आगे भी अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!