कानपुर देहात भारतीय जनता पार्टी ने श्रद्भेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पार्टी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, राज्य मंत्री सहित अन्य नेताओं ने मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल न ने अपने संबोधन में कहा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन का पल-पल राष्ट्र की एकता, अखंडता और अक्षुण्णता को समर्पित किया। उन्होंने देश में ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ की संकल्पना के लिए अथक संघर्ष किया और राष्ट्र के नाम अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उनके दिखाए मार्ग पर चलकर मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाया और प्रदेश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने एक तरफ बंगाल और पंजाब के विभाजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे इन क्षेत्रों का एक हिस्सा भारत में शामिल हो सका, और दूसरी तरफ, उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध करने के बाद भी, ब्रिटिश सरकार के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया, जिससे भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में एक अलग दृष्टिकोण सामने आया.उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 का विरोध किया, और इस विरोध के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई । वहीं जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने कहा 1951 में, डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी का आधार बना।देश में ‘दो निशान, दो प्रधान और दो विधान’ नहीं चलेंगे, का नारा देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का वह नारा मोदी जी के नेतृत्व में सफल हुआ। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा वह एक दक्ष राजनीतिज्ञ, विद्वान और स्पष्टवादी के रूप में वे अपने मित्रों और शत्रुओं द्वारा सामान रूप से सम्मानित थे। एक महान देशभक्त और संसद शिष्ट के रूप में भारत उन्हें सम्मान के साथ याद करता है। डॉ. मुखर्जी 11 मई 1953 को कुख्यात परमिट सिस्टम का उलंघन करके कश्मीर में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तारी के दौरान ही विषम परिस्थितियों में 23 जून, 1953 को उनका स्वर्गवास हो गया। झस दौरान बंसलाल कटियार , राजेंद्र सिंह चौहान ,डॉक्टर सतीश शुक्ला ,श्याम सिंह सिसोदिया , मदन पांडे, रामजी मिश्रा, सौरभ मिश्रा ,बबलू शुक्ला, सत्यम सिंह चौहान, कन्हैया कुशवाहा, फूल सिंह कठेरिया, कृष्णा गौतम, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनूप सिंह जादौन, राहुल तिवारी, मीनू सत्येंद्र भदौरिया, विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।