Sunday, July 27, 2025
spot_img

नवीन ज्वेलर्स की दुकान में डाका डालने वाले 2 अन्य बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, 1 घायल, 24 घंटे में हुई दूसरी मुठभेड़

spot_img

जालौन के कोंच क्षेत्र में 15 मई को दिन दहाड़े नवीन ज्वेलर्स की दुकान में डाली गई डकैती कांड में पुलिस की सख्ती का असर साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो और बदमाशों को घेर लिया। एक बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई और एनकाउंटर के डर से खुद ही आत्मसमर्पण कर बैठा। पुलिस अब तीसरे बदमाश की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

घटनास्थल का निरीक्षण करती एसपी व पुलिस अधिकारी

कोंच कोतवाली, कैलिया पुलिस और एसओजी टीम को जानकारी मिली कि नवीन ज्वेलर्स डकैती कांड में फरार बदमाश अन्य घटना की फिराक में क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, उस दौरान कार्रवाई में मंगलवार को कोंच कोतवाली क्षेत्र के जुझारपुरा से हिंगुटा जाने वाली नहर पट्टी के पास बदमाशों की घेराबंदी की गई। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश गोलू उर्फ अजय कुशवाहा पुत्र राजेंद्र कुशवाहा निवासी कैलिया घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल हिरासत में लेकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

वहीं, मौके पर मौजूद दूसरा बदमाश रामू कुशवाहा पुत्र चतुर सिंह निवासी कैलिया, पुलिस की सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर के डर से खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आत्मसमर्पण करने वाले बदमाश से पूछताछ कर रही है और उससे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेते एसपी

पहले दिन की मुठभेड़ में भी तीन बदमाश पकड़े गए थे

गौरतलब है कि सोमवार रात भी डकैती कांड में शामिल तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है। उस मुठभेड़ में झांसी के समथर थाना क्षेत्र के करहई गांव निवासी राजवीर गोस्वामी, रामेंद्र उर्फ रामू पाल और रानू गोली लगने से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

लगातार दूसरी मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा और कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, वारदात में प्रयुक्त एक बाइक और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

मीडिया को जानकारी देते एसपी डॉ दुर्गेश कुमार

एसपी ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले कुल छह बदमाशों की पहचान हो चुकी है। अब तक पांच बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि एक अन्य की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

स्थानीय लोगों में राहत का माहौल

कोंच में हुई इस दुस्साहसिक डकैती ने व्यापारियों और आम जनता में दहशत फैला दी थी। मगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और 24 घंटे में दो मुठभेड़ों से लोगों में राहत का माहौल है। व्यापारियों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

पूरे गिरोह के नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर पूरे गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डकैती की योजना किसने बनाई थी, और चोरी किया गया बाकी माल कहां छिपाया गया है।

जालौन पुलिस की सक्रियता और ठोस रणनीति के चलते यह मुठभेड़ ऑपरेशन जिले में अपराधियों के लिए साफ संदेश है कि कानून से बचना अब आसान नहीं होगा।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!