जालौन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एक ही दिन में 21 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में यह सफलता मिली। इस अभियान में सबसे ज्यादा सफलता कोंच कोतवाली पुलिस को मिली, जिन्होंने 9 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया।
जिले के विभिन्न थानों में हुई गिरफ्तारी में सिरसा कलार, कदौरा, कोटरा और आटा पुलिस ने 2-2 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं कालपी, डकोर और कैलिया पुलिस ने 1-1 वारंटी की गिरफ्तारी की। कोंच कोतवाली द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों में उमाशंकर, धर्मवीर, दयाशंकर, प्रदीप यादव, अंजनी, अरुण कुमार, मेवालाल और शिवराम सिंह शामिल हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, इन सभी अपराधियों के खिलाफ पहले धारा 82 के तहत कार्रवाई की गई थी, लेकिन ये पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे। विशेष अभियान के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।