जालौन के उरई स्थित दयानंद वैदिक कॉलेज में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से डॉ. अलकमा अख्तर ने विशेष रूप से शिरकत की।
डॉ. अख्तर ने छात्राओं को फाइलेरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की और स्वयंसेवी विद्यार्थियों को इस बीमारी से मुक्ति के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने फाइलेरिया से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से समाधान किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री श्वेता यादव ने किया, जबकि डॉ. नफीसुल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ. वर्षा राहुल, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करना और इसकी रोकथाम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था।