जालौन में गुरुवार रात को चोरी के उद्देश्य से घुसे तीन बदमाशों की दंपति से भिड़ंत हो गई, जिस पर बदमाशों ने दंपति को बेरहमी से पीटते फायरिंग करते मरणासन्न कर दिया, आवाज सुनकर घर के अन्य लोग जाग गए, इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना घर के लोगों ने पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपत्ति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने के कारण दोनों को कानपुर रेफर कर दिया, वही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के मकरेछा ग्राम की है। यहां के रहने भारत सिंह 50 वर्ष पुत्र ब्रिजनेश अपनी पत्नी मधु देवी और अपने पुत्र शिवम के साथ रात के वक्त खाना खाने के बाद सो गए। रात करीब पौने 3 बजे के लगभग तीन नकाबपोश बदमाश चोरी के उद्देश्य से उनके घर में घुस आए, इसी दौरान बदमाशों ने घर के दूसरे कमरे में रखे बक्शे को तोड़ने लगे, तभी दंपति को घर में बक्शे के तोड़ने की आवाज हुई तो वह जाग गए और कमरे की तरफ गए।

जहां उन्होंने नकाबपोश बदमाशों को देखा तो उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों से दंपति भिड़ गए और मारपीट होने लगी, साथ ही चिल्लाकर लोगों को जगाने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन दम्पत्ति ने एक बदमाश को पकड़ लिया, इसी दौरान अन्य बदमाशों ने फायर शुरू कर दी, जिससे दंपति को गोली के छर्रे लग गए, इसके बाद बदमाशों ने उन पर लाठी डंडों से हमला करते रहे। दम्पत्ति के चिल्लाने पर उनका पुत्र शिवम जाग गया और वह बाहर भागा और अन्य लोगों को बुलाया तो बदमाश मौके से भाग निकले।
इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डकोर पुलिस ने व सीओ अर्चना सिंह ने घायल दम्पत्ति को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा, जहां से बाद में उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। वही ग्रामीणों का कहना है कि दंपती को गोली मारी गई है। जबकि सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि लाठी डंडों से मारपीट कर घायल किया गया और और बदमाश घर से कोई सामान चोरी नहीं करके ले जा सके हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।