जालौन में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, हादसे की जानकारी देर रात पुलिस को हुई, पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने सड़क पर मृत पड़े दोनों लोगों की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी, साथ ही दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ल। वहीं घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगरा माधौगढ़ मार्ग स्थित ग्राम रजपुरा की है। बताया गया कि रेंडर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरसेड़ा के रहने वाले राजनारायण की पुत्री की शादी माधौगढ़ कस्बे के एक गेस्ट हाउस से थी। बुधवार की रात को उसके साढ़ू भाई मुुन्नीलाल (60 वर्ष) पुत्र रामकिशुन निवासी गोरई थाना रौन जिला भिंड व अशोक (40 वर्षीय) पुत्र रामसिया जखौली थाना भिंड शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से बुधवार रात को आ रहे थे।
इसी दौरान रात करीब 10 बजे के लगभग जैसे ही उनकी बाइक बंगरा-माधौगढ़ मार्ग पर रजपुरा के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। बड़ी देर तक दोनों घायल सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े रहे। जब रात में कुछ राहगीर निकले और उन्होंने सड़क पर बाइक और उसके पास दो लोगों को लहूलूहान हालत में देखा वह मौके पर पहुंचे, साथ ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वही मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह का कहना है कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे। जहां से घायलों को सीएचसी भेजा गया था। जहां पर दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।