जालौन में एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना से घर में कोहराम मच गया जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के आत्महत्या का कारण पत्नी के मायके जाने पर विवाद होना बताया गया है।
घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जैसारी खुर्द गांव की है। इस गांव के रहने वाले 32 वर्षीय युवक विक्रम पुत्र चन्द्रभान कुशवाहा ने शनिवार को घर पर उस वक्त फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली, जब घर पर कोई नहीं था, परिवार के लोग जब घर पर पहुंचे तो विक्रम को फांसी पर लटका हुआ देखा घर में कोहराम मच गया और सर्व सुनकर घर परिवार के साथ आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंची जिन्होंने युवक को फंदे पर झूलता हुआ देखा तत्काल पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही डकोर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही युवक द्वारा आत्महत्या का कारण पत्नी से विवाद होना बताया जा रहा है बताया गया है कि उसकी पत्नी क्रांति 2 दिन पहले मायके चली गई थी, जिसको लेकर उसका फोन पर विवाद हुआ, इसी से वह तनाव में चल रहा था और उसने आत्महत्या की है। वही बताया गया है कि मृतक पानी पुरी का धंधा करता था।