जालौन में मंगलवार को प्रशासन ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया, इस दौरान प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से सड़कों पर किए गए कब्जे को हटाया, साथ ही कब्जा करने वालों को चेतावनी दी, प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। वहीं सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे कोई हंगामा न हो सके।
बता दे कि जालौन के उरई मुख्यालय के झांसी रोड स्थित चुंगी से कालपी रोड स्थित इंदिरा स्टेडियम तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। शहर के मुख्य मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण का काम चल रहा है, जिसको लेकर प्रशासन ने इस सड़क पर अवैध कब्जा करने वालों लोगों को नोटिस जारी किया था और कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे, जिससे सड़क का चौड़ीकरण हो सके, मगर इस सड़क पर मकान मालिक और दुकानदारों ने कब्जा मुक्त नहीं किया था।
जिसके बाद मंगलवार को उरई की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडबाल, सिटी मजिस्ट्रेट अजीत जायसवाल, सीओ उमेश कुमार पांडेय के साथ नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पीली कोठी से शहीद भगत सिंह चौराहे तक कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की, इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर मकान के आगे लगाए गए टीनशेड, बढ़ाई गई नालियां, चबूतरो को ध्वस्त कराया, साथ ही सभी को निर्देश दिए, यदि किसी के भी द्वारा अतिक्रमण किया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध तरीके से कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा।