जालौन में शुक्रवार को झांसी रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने उरई कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उरई कोतवाली में लंबित विवेचना की समीक्षा की, साथ ही लंबित विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया, साथ ही महिला और बच्चों से जुड़े हुए आपराधिक मामलों की समीक्षा करते हुए डेस्क पर मौजूद महिला कांस्टेबल को निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़े जो भी अपराध आते हैं, उनका तत्काल निस्तारण किया जाए एल, साथ ही अपराधियों के खिलाफ विधि कार्रवाई की जाए।
शुक्रवार को डीआईजी झांसी रेंज कलानिधि नैथानी अचानक उरई पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के साथ उरई कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी झांसी ने कंप्यूटर कक्ष और मालखाने का भी निरीक्षक किया, जहां उन्होंने अपराध से संबंधित मामलों की एक-एक जानकारी ली, उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से लंबित मामलों के बारे में जानकारी ली, साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि कोतवाली में जो भी लंबित मामले हैं, उनका तत्काल निस्तारण किया जाए, साथ ही जो अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
वहीं उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया और महिलाओं से जुड़े अपराध की विवेचना के संबंध में जानकारी ली, साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध में तत्काल कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने कोतवाली परिसर का भी निरीक्षण किया, साथ ही साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि शासन सरकार और पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुसार पुलिस मुख्यालय से जारी विभिन्न स्कीम और अभियानों के तहत समीक्षा की जा रहे हैं
उन्होंने कहा कि कोतवाली परिसर का रखरखाव कैसे और बेहतर हो सकता है, पुलिस द्वारा जनता को दी जाने वाली जितनी भी सेवाएं उसको कैसे सरलीकरण करें, ताकि लोग यहां किसी भी काम से आते हैं, कोई वेरिफिकेशन भी आता है तो उसको कैसे सुगमता से वह किया जा सके और किसी को थाने के चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए विशेष निर्देश दिए। वही महिला और बच्चो से जुड़े अपराध में विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश और तत्काल कार्रवाई के लिए आदेश दे दिए है। निरीक्षण के दौरान उरई सर्कल के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय तथा उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी मौजूद रहे।