जालौन में एक युवक ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करते हुए उसका अश्लील वीडियो बना लिया, साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस घटना की शिकायत पीड़िता की मां ने पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी, साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के साथ मोहल्ला नया पटेल नगर मंडी गेट नंबर 2 के पास की रहने वाले वैभव पटेल पुत्र राम अनुग्रह पटेल ने उसे 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, इतना ही नहीं रेप करते हुए उसका वीडियो बना लिया, इतना ही नहीं किशोरी को बार-बार धमकता रहा यदि किसी से इसकी शिकायत की तो उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा, जैसे ही इसकी जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को बताई, जिस पर युवक ने रेप के बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर वायरल कर दिया, जिसकी जानकारी जैसे ही किशोरी और उसके परिजनों को हुई, जिस पर किशोरी की मां ने कोतवाली में युवक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया, जिस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया, इतना ही नहीं आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ विधि कार्रवाई करते हुए किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
इस मामले में सीओ कोंच अर्चना सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, साथ ही युवक को हिरासत में लेकर को पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया, वहीं उन्होंने बताया कि वीडियो 7 माह पुराना है।