Monday, December 23, 2024
spot_img

जालौन में एसपी ने 29 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, संजय कुमार यति जेल चौकी प्रभारी, विनीत कुमार बने मंडी चौकी प्रभारी

spot_img

जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। शनिवार देर रात को सूची जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक ने 29 उपनिरीक्षक का स्थानांतरण कर दिया है। जिन्होंने अपराध शाखा में तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार यति को उरई कोतवाली की जेल चौकी प्रभारी, जबकि माधौगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह को उरई कोतवाली की तिलक नगर चौकी का प्रभारी बनाया है।

ट्रांसफर सूची

 

शनिवार देर रात को सूची जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने अवगत कराया कि कैलिया थाना क्षेत्र की जगनपुरा चौकी के प्रभारी अनुज पंवार को रामपुरा थाना क्षेत्र की जगम्मनपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया। जबकि आटा थाने में तैनात उपनिरीक्षक को कैलिया थाने की जगनपुरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। टरननगंज चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार को उरई कोतवाली की मंडी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। अपराध शाखा में तैनात उपनिरीक्षक रणधीर सिंह को कालपी की टरननगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह चुर्खी थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार को उरई कोतवाली की हाईवे चौकी का प्रभारी बनाया गया है। गोहन थाने की ईंटों चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक मोहित यादव को आटा थाने की इटौरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

ट्रांसफर सूची

एएचटी थाने में तैनात उप निरीक्षक संजय सिंह पाल को गोहन की ईंटों चौकी का प्रभारी बनाया गया है, वही एट थाने में तैनात उप निरीक्षक सुरेश चंद्र को जालौन कोतवाली की चौकी का प्रभारी बनाया गया है। नदीगांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवनारायण को कुठौंद थाने की हदरुख चौकी का प्रभारी बनाया गया है, डकोर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार को माधौगढ़ कोतवाली के बंगरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वही बंगरा चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक अतुल कुमार को पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

उरई कोतवाली की हाईवे चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक विनीत कुमार को कैलिया थाने की पहाड़गांव चौकी प्रभारी, जालौन कोतवाली के कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुलवंत कुमार को कुठौंद थाने की शंकरपुर चौकी का प्रभारी जबकि आटा थाने में तैनात उप निरीक्षक खेमचंद को कुठौंद थाने की कंझारी चौकी का प्रभारी वही कंझारी चौकी के प्रभारी अनुपम मिश्रा को थाना आटा, पहाड़गांव चौकी प्रभारी राजकुमार को थाना आटा, उपनिरीक्षक शिवकरण को रेंढर थाने से कोतवाली माधौगढ़, उपनिरीक्षक पीयूष कुमार को शंकरपुर चौकी से थाना डकोर, इटौरा चौकी के प्रभारी रजत कुमार को थाना नदीगांव, हदरुख चौकी प्रभारी विनीत कुमार को थाना आटा भेजा गया है।

उपनिरीक्षक महेशचंद्र को कोतवाली डकोर से थाना एट, कदौरा में तैनात उपनिरीक्षक नवीन कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना एट बनाया गया। वहीं थाना एट के वरिष्ठ उप निरीक्षक सिंगदार सिंह को थाना रेंढर, थाना कुठौंद के वरिष्ठ उप निरीक्षक सचिन शुक्ला को थाना आटा, जबकि कुठौंद थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुजीत कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कुठौंद, उरई कोतवाली के जेल चौकी प्रभारी सोबरन सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रेंढर, वही डकोर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रामचंद्र वर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक डकोर कोतवाली बनाया गया है।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!