Monday, December 23, 2024
spot_img

जालौन में पति बना जल्लाद, पत्नी पर बांका से हमलाकर किया मरणासन्न, पति गिरफ्तार

spot_img

यूपी के जालौन में एक पति जल्लाद बन गया, जिसने पारिवारिक कलह के कारण अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से तब तक बेरहमी से हमला करता रहा, जब तक उसे भरोसा नहीं हुआ कि उसकी मौत हो गई, इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जब उसके बेटे ने मां को गंभीर हालत में मरणासन्न देखा तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। वहीं महिला की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक द्वारा प्रथम उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंगरा के कुदारी मोड़ रेंढर मोड़ की है। यहां के रहने वाले ज्ञान सिंह पुत्र मुलू का अपनी पत्नी माया देवी के साथ घरेलू विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि ज्ञान सिंह ने घर में रखे लोहे के बांका से अपनी पत्नी पर हमला बोल दिया और उसके ऊपर तब-तक वार करता रहा, जब तक उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसकी मौत हो गई, इसके बाद वह मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गया। इस जघन्य वारदात को जब उसके पुत्र मनीष उर्फ गोलू ने देखा, तत्काल इसके बारे में पुलिस को सूचना दी, साथ ही अपनी मां को मरणासन्न हालत में देख तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति ज्ञान सिंह

जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत नाजुक देखते हुए प्रथम उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ज्ञान सिंह की खोजबीन की और उसे बंगरा क्षेत्र से ही गिरफ्तार का लिया, जिसके खिलाफ पुत्र मनीष की शिकायत पर बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया, साथ ही उसकी निशानदेही पर अपनी पत्नी के ऊपर जिस हथियार लोहे के बांका से हमला किया था जाए बरामद करते हुए न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।

इस घटना के बारे में माधौगढ़ के सीओ राम सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद में इस वारदात को ज्ञान सिंह ने अंजाम दिया, जिसने अपनी पत्नी पर बेरहमी से हमला किया, फिलहाल पुत्र की शिकायत पर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 109 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया, वही महिला का राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में इलाज किया जा रहा है।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!