जालौन की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने नदीगांव, चुर्खी कदौरा सहित आठ थानों की थानाध्यक्ष को बदल दिया है, जबकि पिछले दो माह से खाली माधौगढ़ और डकोर कोतवाली और साइबर क्राइम थाने में नई तैनाती की गई है। वहीं दो थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया है।
देर रात को सूची जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि डकोर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक शशिकांत चौहान को बनाया गया है, जबकि माधौगढ़ कोतवाली की कमान पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक पप्पू सिंह यादव को दी गई है, साथ ही उरई कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक कृष्ण बिहारी मिश्रा को साइबर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, इन तीनों जगह पर पिछले दो माह से निरीक्षक की तैनाती नहीं थी।
इतना ही नहीं पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह को चुर्खी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि चुर्खी थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय को पुलिस लाइन भेजा गया है। गोहन थाने के प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी को नदीगांव थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि नदीगांव थाने के थानाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा को पुलिस लाइन भेजा गया है।
वहीं मंडी चौकी के प्रभारी प्रभात सिंह को कदौरा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि कदौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय को कोटरा थाने का प्रभारी बनाया गया है। वही कोटरा थाने के प्रभारी निरीक्षक वरुण प्रताप को गोहन थाने की कमान दी गई है।