उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं पीआरडी राज्य मंत्री जालौन के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गुरुवार को उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने ओपीडी, पर्चा काउंटर को जांचा साथ ही मरीजों से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इतना ही नहीं उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की भीड़ देखते हुए 10 पर्चा काउंटर और बढ़ाए जाए, साथ ही एक हेल्प डेस्क भी बनाया जाए, जिससे बाहर से आने वाले मरीजों को यह बताया जा सके कि कौन सा डॉक्टर किस जगह बैठता है, जिससे उन्हें आसानी हो सके।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के साथ उरई की राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले पर्चा काउंटर पर लगी भीड़ को देखा जहां मरीजों की ज्यादा भीड़ देखते हुए उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अरविंद त्रिवेदी तथा सीएमएस डॉक्टर प्रशांत निरंजन को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की भीड़ देखते हुए 10 नए पर्चे काउंटर खोले जाएं, जिससे मरीज को पर्चा बनवाने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
इसके अलावा होमगार्ड मंत्री ने ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया, साथ ही वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से बात की, इस दौरान उन्होंने मरीजों से मेडिकल कॉलेज में मिलने वाले इलाज के बारे में जानकारी ली और समस्याओं के बारे में पूछा जिस पर मरीजों ने मंत्री को बताया कि उन्हें बेहतर इलाज मिल रहा है और किसी प्रकार की कोई समस्या मेडिकल कॉलेज में नहीं है। वहीं डॉक्टरों को निर्देश दिए कि मरीजों की बेहतर इलाज दिया जाए, आयुष्मान कार्ड धारकों को विशेष लाभ दिया जाए और उन्हे उसी दवा को लिखे जो प्रधानमंत्री औषधि केंद्र पर मिलती हो, वही उन्होंने औषधि केंद्र का भी निरीक्षण किया। मंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि मेंडिकल कॉलेज में एक हेल्प डेस्क बनाई जाए, जिससे बाहर से आने वाले मरीजों को संबंधित डॉक्टर को खोजने में किसी प्रकार की समस्या न हो, वहीं उन्होंने मेडिकल कॉलेज में चस्पा किए गए पोस्ट को देखकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की सराहना की।
इस दौरान होमगार्ड मंत्री ने कहा कि उन्होंने पर्चा काउंटर बढ़ाने तथा जो स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी है उनका पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वह इसके संबंध में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से बात करेंगे, जिससे यहां मरीजों को डॉक्टर उपलब्ध हो सके।