जालौन में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बाइक को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरा एक तेज रफ़्तार ऑटो पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में एक।ही परिवार की दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। हादसे को देख इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहां से निकलने वाले राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया जिनका चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांग्ला जालौन मार्ग स्थित ग्राम सुनार की पुलिया के पास हुआ है बताया गया है कि एक ऑटो UP 92 AT 9914 सवारियों को बैठाकर उरई से मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के ग्राम मछंड जा रहा था, जैसे ही ऑटो जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगरा मार्ग स्थित ग्राम सुढार की पुलिया के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में चालक अपना संतुलन खो बैठा और पुलिया के आगे एक पेड़ से टकरा गया, टक्कर होने के कारण ऑटो पलट गया और उसमें सवार मध्य प्रदेश के ग्राम भिंड जनपद के मछंद के रहने वाले लालजीत 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गंगादीन, जगदीश 45 वर्ष पुत्र गंगादीन, सुशीला 46 वर्ष पत्नी लालजीत, भानु प्रताप 22 वर्ष पुत्र लालजीत, सोनम 22 वर्ष पत्नी भानु प्रताप, छोटू 16 वर्ष पुत्र जगदीश, रोहित 17 वर्ष पुत्र लालजीत तथा कमलेश 35 वर्ष पुत्र पन्नालाल घायल हो गए।
इस घटना को देख इलाके में हड़कंप मच गया, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया गया, जिनका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है, वही छोटू रोहित की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।