जालौन में मंगलवार शाम को कोंच नगर में बारिश के साथ एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से काम कर रहे चार मजदूर आ गए, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। इस घटना से इलाके में अपना तफरी मच गई। मजदूरों को झुलसा हुआ देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने एंबुलेंस की मदद से सभी मजदूरों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
घटना कोंच से कोतवाली क्षेत्र के मालवीय नगर की है। बताया गया है कि यहां के रहने वाले बंटी साहू के मकान में नल फिटिंग और पानी की टंकी रखने का काम चल रहा था, जहां मजदूर मुन्ना सोनी, पवन कुशवाहा, देवी दयाल, बबलू उर्फ रामचरण सेवक छत पर चढ़कर पानी की टंकी की फिटिंग कर रहे थे, तभी शाम के वक्त मौसम का मिजाज बदला और बारिश होने लगी, इसी दौरान बारिश के साथ-साथ आसमानी चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे काम करने वाली मजदूर इसकी चपेट में आ गए और झुलस गए।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है, वही इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रहे हैं, वहीं जिनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी है उन्हे प्रथम उपचार देने के बाद चिकित्सक द्वारा उरई जिला अस्पताल रेफर कर दिया।