जालौन में रविवार देर शाम को एक दबंग ने पुलिस चेकिंग के दौरान तेजी से कार चलाते हुए लोगों को कुचलना का प्रयास किया, इतना ही नहीं युवक ने कार से पुलिस जीप में टक्कर मार दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई लोग हादसे का शिकार होते-होते बच गए। वही पुलिस ने जीप में टक्कर मारने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। जिस युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, उसके खिलाफ एक युवती के भाई ने शिकायत की थी, कि उसकी बहिन को युवक द्वारा ब्लैकमेल कर धमकी दी जा रही थी, उसकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर देगा।
मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माधौगढ़ रोड़ तिराहे का है। रविवार देर शाम को कुठौंद थाना पुलिस द्वारा माधौगढ़ तिराहे पर वाहनों की चैकिंग की जा रही है, इसी दौरान एक कार UP 78 AQ 1008 का चालक तेज रफ्तार से कार को चलाकर आ रहा था, इस दौरान चेकिंग कर रहे पुलिस वालों ने उस कार चालक को रोकने का प्रयास किया, तो उसने कार की रफ्तार और बढ़ा दी और सड़क पर चल रहे लोगों को कुचलना का प्रयास किया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और चालक ने सड़क किनारे खड़ी पुलिस जीप में टक्कर मार दी, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसको देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं टक्कर मारने के बाद कार चालक ने भगाने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने टक्कर मारने वाले युवक को पकड़ लिया।
जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा उसका नाम आकाश सेंगर उर्फ छोटू पुत्र शिवशंकर निवासी मड़ोरी थाना कुठौंद था, जिसके खिलाफ एक युवक द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, युवक ने पुलिस को बताया था कि आकाश उसकी बहन को ब्लैकमेल कर रहा और उसकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए लापरवाही से कार चलाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
इस मामले में जालौन की क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र वाजपेई ने बताया कि जिस युवक आकाश को गिरफ्तार किया है, वह गलत दिशा से तेज रफ्तार से कार चलाकर आ रहा था, जिसने पहले एक प्राइवेट गाड़ी और फिर पुलिस जीप में टक्कर मारी है, इतना ही नहीं उसके खिलाफ एक युवक द्वारा उसकी बहन को ब्लैकमेल करने का भी मुकदमा पंजीकृत कराया था, फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।