जालौन की डकोर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामलों में वांछित चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, यह गिरफ्तारी बंधौली मोड मोहम्मदाबाद के पास से हुई है, पुलिस को इस इनामी बदमाश की कई दिनों से तलाश थी, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए उरई सर्किल के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडे ने बताया कि डकोर कोतवाली पुलिस ने बंधौली मोड ग्राम मोहम्मदाबाद के पास से नंदराम राजपूत पुत्र स्वर्गीय परशुराम निवासी सिमरिया थाना डकोर को गिरफ्तार किया है, यह अपराधी इलाके में किसी वारदात की फिराक में घूम रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी उरई उमेश पांडे ने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित पांच अपराधिक मामले दर्ज थे, जिसके ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था, इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद इस इनामिया अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की है, फिलहाल इस अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।