शुक्रवार रात को जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र के बैरागढ़ को जाने वाली नहर से 8 फिट लंबा मगरमच्छ निकल आने से इलाके में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ को स्थानीय लोगों ने नहर किनारे देखा तत्काल वन विभाग को सूचना दी, लेकिन मगरमच्छ तब तक नहर के पानी में जा चुका था, वही मगरमच्छ निकलने से स्थानीय लोग दहशत में है उनका कहना है कि कई दिनों से मगरमच्छ उनके इलाके में घूम रहा है, जो अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।
मगरमच्छ एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोंच एट मार्ग से बैरागढ़ माता मंदिर के लिए जाने वाली नगर का है। यहां शुक्रवार करीब 8 बजे बैरागढ़ मंदिर के लिए जाने वाले मार्ग से निकली नहर के बाहर एक 8 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया, जिससे वहां से निकलने वाले ग्रामीण और किसान दहशत में आ गए, नहर के पानी से मगरमच्छ के बाहर आने से लोग दहशत में आ गए और उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
वही मगरमच्छ ने लोगों की भीड़ जमा देखी और शोर सुनकर वन विभाग के कर्मियों के आने से पहले ही नहर के पानी में घुस चुका था। नहर किनारे आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि वह अपनी फसल देखने के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने इस मगरमच्छ को देखा, इसके बाद वह दहशत में है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से मगरमच्छ निकल रहा है, जो कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।