जालौन के बीहड़ इलाके में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक घर को निशाना बनाकर घर में रखे लाखों रुपए की जेवरात व हजारों रुपए की नगदी पार कर दी, इसकी जानकारी तब हुई जब गृह स्वामी सोकर उठा और उसने घर में रखे सामान को बिखरा हुआ तथा जेवरात व नगदी गायब देख उसके होश उड़ गए। तत्काल गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच करने के बाद शिकायत के आधार पर कारवाई शुरू कर दी।
मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीहड़ क्षेत्र के ग्राम महाराजपुरा का है। यहां के रहने वाले बृजेश पाल के घर में चोरों ने बुधवार रात को छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लिया और कमरे में धमा चौकड़ी करते हुए अलमारी बक्शे में रखे जेवरात वह नगदी पार कर दी। इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब घर के सभी लोग सो रहे थे, इस दौरान चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और हजारों रुपए की नगदी को पार कर दिया।
इसके बारे में तब जानकारी हुई जब गृह स्वामी बृजेश सोकर उठा और उसने कमरे में रखे सामान को बिखरा हुआ तथा बक्से में रखे जेवरात व नगदी गायब देखी, उसके होश उड़ गए, तत्काल उसने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम मौके पर पहुंचे, जिन्होंने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं बृजेश ने बताया कि घर में सोने चांदी के आभूषण तथा भैंस बेचकर 56 हजार रुपए की नगदी रखी थी, जिसे चोर चुरा ले गए।
वही इस मामले में माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम का कहना है कि चोरी की शिकायत बृजेश पाल द्वारा की गई है, जिस पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।