जालौन में चोरों ने पुलिस को पुलिस चुनौती देते हुए घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां चोरों ने हजारों रुपए की नकदी व हजारों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए, इसकी जानकारी सुबह के वक्त हुई जब गृह स्वामी सोकर उठे और उसमें घर का सामान बिखरा हुआ व जेवरात और नगदी गायब देखी, तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रहिया की है यहां के रहने वाले देवेंद्र कुमार रात के वक्त परिजनों के साथ घर में सो रहे थे, तभी चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और रात भर धमा चौकड़ी करते हुए घर में रखे जेवरात नगदी व बर्तन आदि सामान को चोरी कर फरार हो गए। इस बारे में सुबह जानकारी हुई जब देवेंद्र और उनके घर के लोग सो कर उठे और उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ व जेवरात, नगदी और बर्तन आदि गायब देखा, हड़कंप मच गया। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना फैक्ट्री एरिया चौकी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही फैक्ट्री एरिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
गृह स्वामी देवेंद्र कुमार ने बताया कि घर में बहू के 25 हजार रुपए नगद, बहू के जेवरात व घर के बर्तन आदि सहित लाखों रुपए का समान चोरी हुआ है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जिससे चोरी की घटना का पर्दाफाश हो सके।