जालौन में दो दिन से लापता एक ग्रामीण का शव गांव के बाहर झाड़ियां में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने झाड़ियां में जब शव को देखा, ग्रामीण दहशत में आ गए और उनकी भीड़ जमा हो गई, जिसकी तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के शव के पास शराब की बोतल पड़ी मिली।
मामला कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भडारी का है। यहां का रहने वाला सुरेश पाल 42 वर्ष पुत्र हरी सिंह बाहर रहकर अपना धंधा करता था, वह रक्षाबंधन के पर्व पर घर पर आया था, लेकिन दो दिन पहले वह अचानक गायब हो गया। जिस पर परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, मगर आज गांव के बाहर झाड़ियां से ग्रामीणों को बदबू आई, जिस पर ग्रामीणों ने झाड़ियां तरफ झांक कर देखा, जहां पर युवक शव पड़ा देखा वह दहशत में आ गए। गांव के बाहर झाड़ियां में शव मिलने की सूचना, जैसे ही गांव के लोगों के साथ पुलिस को मिली, ग्रामीणों के साथ पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने शव को झाड़ियां से निकाला और उसकी पहचान सुरेश पाल के रूप में करते हुए कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि सुरेश रक्षाबंधन के पर्व पर घर आया था, मगर 2 दिन से वह गायब था, उसकी खोजबीन की जा रही थी, मगर उसका कहीं पता नहीं लग सका था, आज उसका शव मिला है शव के पास शराब की बोतल पड़ी थी।
वही इस मामले में कैलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव वैस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, फोरेंसिक टीम की मदद से सारे सबूत एकत्रित किए गए हैं, जिस पर जांच की जा रही है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो
सके।