उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक होनी है, जालौन में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, जिसको लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे और अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने जनपद में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले अभ्यर्थियों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी और कंट्रोल रूम को भी देखा, जिससे परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
गुरुवार शाम को जालौन की जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने उरई के आचार्य नरेंद्र इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, दयानंद वैदिक महाविद्यालय सहित जनपद में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए, जिससे परीक्षा नकल विहीन कराई जा सके और पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो सके। केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद डीएम-एएसपी उरई रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पहुंचे, जहां उन्होंने बाहर से आने वाली परीक्षार्थियों से बात की, साथ ही अधीनस्थों को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की व्यवस्था चाक चौबंद की जाए, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, उन्होंने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास नि:शुल्क ठहरने वाले स्थानों की सूची चस्पा की है, साथ ही ऑटो का निर्धारण किराए का भी बोर्ड लगाया है, जिससे किसी भी अभ्यर्थी से ऑटो चालक द्वारा ज्यादा किराया न लिया जाए।

परीक्षा केंद्रों और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित होनी है, जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, 12 परीक्षा केंद्र उरई में जबकि एक परीक्षा केंद्र जालौन के छत्रसाल इंटर कॉलेज में बनाया गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, साथ की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, यदि कोई भी परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 12 तक पहली पाली और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी, पहली पाली में 3600 परीक्षार्थी 13 केंद्रों पर परीक्षा देंगे, जबकि दूसरी पाली में भी 3600 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे, इसी तरह 5 दिन आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग 40 हजार परीक्षार्थी जालौन में शामिल होंगे।