जालौन में उधार के पैसे न चुका पाना एक वृद्ध को भारी पड़ गया, जहां दबंगों ने एक राय होकर वृद्ध को लाठी से पीटते-पीटते मरणासन्न कर दिया। वृद्ध को दबंगों द्वारा पीटे जाने की घटना से गांव में हड़कंप पहुंच गया, वहीं इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने लहूलुहान हालत में पड़े वृद्ध को देख तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक द्वारा लहूलुहान देखते हुए उसका प्रथम उपचार करते हुए हायर सेंटर झांसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने वृद्ध के परिजन की शिकायत पर इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ बीएनएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मामला कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिंगुटा गांव का है। यहां की रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद ने गांव के ही साकेत से 50 हजार रुपए उधार लिए हुए थे, जिसे वृद्ध लक्ष्मी प्रसाद चुका नहीं पाया था, मंगलवार को जब वह गांव के लालजी महाराज पुत्र राधेश्याम के घर पर बैठने के बाद वह घर आ रहा था, तभी रास्ते में ही उसको गांव के ही रहने वाले उधार 50 हजार रुपए देने वाले साकेत और उसके घर के राकेश, यशपाल, फूल सिंह, जितेंद्र, राम खिलौने तथा बाबूराम मिल गए, जहां उधार के रुपए चुकाने के लिए बोला, जिस पर लक्ष्मी प्रसाद ने यह कहकर मना कर दिया कि अभी उसके पास रुपए नहीं है, जैसे ही उसके पास रुपए आ जायेगे वह चुका देगा, मगर इस दौरान साकेत और राकेश ने उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी, जिसका वृद्ध लक्ष्मी प्रसाद ने विरोध किया, तो साकेत, राकेश ने अपने घर के अन्य सदस्य यशपाल, फूल सिंह, जितेंद्र, राम खिलौने तथा बाबूराम के साथ मिलकर उसकी लाठी और डंडे से पिटाई शुरू कर दी, इस घटना को देख गांव के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने वृद्ध के परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही लक्ष्मी प्रसाद के घर के लोग मौके पर पहुंचे, मगर तब तक यह सभी लोग उसे मरणासन्न हालत में करके मौके से भाग गए।वहीं जानकारी मिलते ही कैलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव बैस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायल वृद्ध को तत्काल इलाज के लिए अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, वहीं जानकारी मिलते ही कोंच सर्कल की डिप्टी एसपी अर्चना सिंह मौके पर पहुंची। वहीं डॉक्टरों द्वारा वृद्ध का प्रथम उपचार करने के बाद एंबुलेंस की मदद से उरई भेजा गया, मगर हालत नाजुक होने के कारण उसे उरई से हायर सेंटर झांसी के लिए रेफर कर दिया।
इस घटना के बारे में कैलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव बैस का कहना है, रुपए के लेनदेन को लेकर यह मारपीट की गई है, फिलहाल मारपीट करने वालों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, साथ ही हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।