जालौन में शुक्रवार देर शाम को पत्नी के साथ बाजार से स्कूटी से घर लौट रहे भाजपा नेता और अवस्थी ऑफ ग्रुप इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष भाकर अवस्थी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घर के पास सरेराह गोली मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। खून से लथपथ पति को देखते हुए तत्काल पत्नी ने परिजनों को बुलाया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा, उरई कोतवाली पुलिस के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने जांच पड़ताल करते हुए घटनास्थल का मुआयना किया, साथ ही इस घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी, वही डॉक्टर ने भाजपा नेता की हालत देखते हुए प्रथम उपचार करने के बाद हायर सेंटर कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
घटना उरई कोतवाली के अंबेडकर चौराहे से बंबी रोड जाने वाले जल निगम के पास की है। बताया गया की उरई शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर बंबी रोड के रहने वाले भाजपा नेता,
अवस्थी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के डायरेक्टर, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष भास्कर अवस्थी शुक्रवार देर शाम तकरीबन 7:15 बजे अपनी पत्नी साधना अवस्थी के साथ स्कूटी से बाजार से लौटकर अपने घर आ रहे थे, जब वह अपने घर से चंद कदम दूर ही स्थित जल निगम के कार्यालय के पास पहुंचे तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाश उनके सामने आ गया और उसने तमंचा निकालकर सीधे भास्कर अवस्थी को गोली मार दी, जो उनके कंधे पर लगी, जबकि पत्नी बाल बाल बच गई। गोली की आवाज सुनकर घनी बस्ती में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाला बाइक सवार मौके से भाग गया।
घनी बस्ती में जिले के चर्चित व्यक्ति पर चली गोली से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। उधर मोहल्ले के लोग घायल भास्कर अवस्थी को उठाकर मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने हालात देखते हुए प्रथम उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही इस गोलीकांड की सूचना मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने भास्कर बस्ती से पूरी घटना की जानकारी ली, बाद में उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया जहां पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है, जिससे इस घटना को कारित करने वाले के बारे में जानकारी हासिल हो सके।
घटना को लेकर घायल भास्कर अवस्थी ने बताया कि रंजिश के चलते उनको गोली मारी गई है, उनकी रंजिश संजीव थापक से चल रही है उन्होंने संजीव थापक पर ही इस घटना को कारित कराने का आरोप लगाया है। फिलहाल अभी किसी के खिलाफ परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
वही एसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि उन्हें भास्कर अवस्थी को गोली मारे जाने की जानकारी मिली, वह सीओ सिटी, उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मौका मुआयना किया, साथ ही परिजनों से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है, साथ ही जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इसके खुलासे के लिए तीन टीम लगा दी हैं।