Tuesday, July 29, 2025
spot_img

जालौन में 99 लेखपालों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, डीएम बोले ईमानदारी से करे काम, किसी काम को न रखे लंबित

spot_img

जालौन में बुधवार को उरई के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में 99 नव नियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र सपा सांसद नारायणदास अहिरवार, भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर धनश्याम अनुरागी और जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने वितरित किए। इसके साथ ही जालौन में लेखपालों की संख्या 272 हो गई। इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि सभी लोग पारदर्शिता और पवित्र आचरण और मर्यादा के अनुसार कार्य करें, जिससे किसी प्रकार की त्रुटि न हो सके।

बता दे कि जालौन में 99 लेखपालों की नियुक्ति से पहले लेखपालों की संख्या 173 थी, अब लेखपालों की संख्या 272 हो जाएगी। जालौन तहसील में 23, उरई तहसील 15, कोंच में 22, कालपी में 22, माधौगढ़ में 17 लेखपाल को नियुक्त किया जाएगा। इस 98 लेखपालों की तैनाती के बाद राजस्व विभाग के काम सुचारू रूप से हो सकेंगे।

इस मौके पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं को लेकर रोजगार दिलाने का प्रयास कर रही है, पूरे प्रदेश भर में बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, उन्होंने कहा कि अब राजस्व से संबंधित काम लंबित नहीं रहेंगे, लेखपालों की नियुक्ति होने से जमीन की पैमाईश खसरा खतौनी तथा जाति आय निवास प्रमाण पत्र को बनने में आसानी होगी।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहा कि लेखपालों की नियुक्ति होने से अब जमीन से संबंधित विवादों का त्वरित निस्तारण होगा और लेखपालों की कमी के कारण जो काम देरी से हो रहे थे, वह भी जल्दी पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सभी लोग कम करें।
नियुक्ति पत्र बांटने के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने उपस्थित सभी लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि वह आज ही अपनी-अपनी तहसीलों में जाकर ज्वाइन कर ले, जिन्हें तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, पहला काम फार्मा रजिस्ट्री का होगा, साथ ही सभी लेखपाल भूलेख नियमावली पढ़ ले, जिसमें लेखपालों के दायित्व के बारे में लिखा हुआ हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

साथ ही विरासत कैसे दर्ज की जाए, उसके बारे में भी सही तरीके से जानकारी मिल सके। वही किसी भी व्यक्ति को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान न किया जाए, इससे संबधित जो मामले उनके समक्ष आते है, उनका तत्काल निस्तारण करें। वही धारा 30 के बारे में भी विस्तार से ट्रेनिंग के दौरान जानकारी दी जाएगी, जिससे उन्हें पैमाइश करने में कोई समस्या न हो।

नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी उरई हेमंत पटेल, उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, उप जिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश पाल, उप जिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सहित नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!