जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई, जिसकी मौत की सूचना मृतक के पिता ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद जब उसके शव को घर लाया जा रहा था, तभी मृतक की बहन अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और भाई के शव को चुर्खी बाईपास पर बीच सड़क में रखकर जाम लगा लिया और पिता के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने बहिन और उसके परिजनों को समझाकर शांत कराया और मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम खोला गया।
मामला उरई कोतवाली के चुर्खी बाई पास स्थित मुहल्ला बघौरा का है। यहां के रहने वाले अनिल कुमार (40 वर्ष) पुत्र बद्री प्रसाद की मंगलवार सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जिस पर मृतक के पिता बद्री प्रसाद ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शाम के वक्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर कर किसी तरह के चोट के निशान नहीं आए और पोस्टमार्टम में अत्याधिक शराब पीने से मौत का कारण आया।

शाम के वक्त जब युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो अनिल की बहिन श्रेया ने अपने पिता बद्री प्रसाद और मकान के किराएदार पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए चुर्खी बाईपास पर महाराणा प्रताप चौराहे पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। जाम की सूचना पर उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी और सीईओ गिरजा शंकर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जाम लगाए लोगों को समझाया और आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी तब कहीं जाकर जाम खुलवाया जा सका।
इस मामले में सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि युवक की मौत अत्याधिक शराब पीने से हुई पोस्टमार्टम भी पैनल के सामने कराया गया, जिसमें किसी तरह की इंजरी नहीं आई है। फिर भी मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि बेवजह सड़क पर जाम लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।