मंगलवार को जालौन के उरई मुख्यालय में स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय जंग का मैदान बन गया। यहां पास कराई गई फाइल को ऊपर नीचे करने को लेकर कार्यालय के अंदर मौजूद अधिवक्ता और एक व्यक्ति में विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कार्यालय में मौजूद सब रजिस्टार कल्पना अवस्थी पूरी घटना को देखती रही और उन्होंने किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया। वही इस मारपीट में दोनों लोगों के कपड़े तक फट गए। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने मारपीट करने वाले लोगों को हटाया और साथ ही मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड स्थित उपनिबंधक कार्यालय के अंदर की है। यहां रजिस्ट्री के बैनामा होने के दौरान फाइल पास होने के बाद ऊपर नीचे लगी फाइलों को हटाकर आगे करने के प्रयास में रजिस्ट्री कार्यालय के अंदर मौजूद अधिवक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह और जमीन का काम करने वाले दीपू सीरौठिया के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच मारपीट होने लगी। इस घटना को देख कार्यालय में अफरा तफरी मच गई और लोग अपने-अपने काम छोड़कर मारपीट कर रहे लोगों को हटाने का प्रयास करने लगे, मगर दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करते रहे, इस दौरान उनके कपड़े तक फट गये।
इस मारपीट की घटना को कार्यालय में मौजूद उप निबंधक अधिकारी कल्पना अवस्थी देखती रही और उन्होंने किसी भी व्यक्ति को अलग कराने का प्रयास भी नहीं किया, इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने इस मारपीट का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, साथ ही कुछ लोगों ने अधिवक्ताओं को हटाने का प्रयास किया, बड़ी देर बाद दोनों को हटाया जा सका।
वहीं इस मारपीट की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जो मारपीट करने वाले लोगों के बारे में पता कर रहे है, वही मारपीट करने वाले दोनों पक्षों की तरफ से किसी ने भी पुलिस में शिकायत नहीं की है वही इस घटना के बारे में उप निबंधक अधिकारी कल्पना अवस्थी से जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।