जालौन में रविवार देर शाम को डेयरी पर दूध देकर वापिस अपने घर जा रहे एक 18 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भट्ट की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर-कोंच मार्ग स्थित ग्राम चमरउआ की है। बताया गया है कि गांव चमरउआ का रहने वाला 18 वर्षीय युवक अमित कुमार पुत्र अशोक रविवार देर शाम को अपने घर से दूध देने के लिए ग्राम पचीपुरी में स्थित दूध डेयरी पर आया हुआ था, जहां अमित डेयरी पर दूध देने के बाद वापस अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था, जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि वह उछलकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालों को हुई, उन्होंने अमित के परिजनों को इस बारे में अवगत कराया, साथ ही तत्काल इलाज के लिए अमित को कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां चिकित्सक द्वारा चेकअप किया, मगर अमित ने दम तोड़ दिया था, इस घटना की बात परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।