बांदा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे माफिया डॉन, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात 8 बजकर 25 मिनिट पर मौत हो गई, उसे उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले लाया गया था, जहां 9 डॉक्टरों की टीम ने इलाज कर उसे बचाने की कोशिश की, मगर कार्डियक अरेस्ट के कारण उसकी मौत हो गई।
जैसे ही माफिया डॉन मुख्तार की मौत की खबर सामने आई, लखनऊ से डीजीपी मुख्यालय ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मऊ और गाजीपुर सहित राज्य में सुरक्षा सुरक्षा बढ़ा दी गई। कई जिलों में जुम्मे की नमाज से पहले धारा 144 लागू कर दी गई है, वही बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
मुख्तार अंसारी को इससे पहले मंगलवार को बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां 14 घंटे मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था, इससे पहले माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी ने दावा किया था कि उसे धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है।